नई दिल्ली (7 सितंबर2015)-एअर इंडिया के विमान विमान में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे बीच रास्ते में अचानक आग लग गई जिसके चलते विमान पायलटों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई । फ्लाइट वाराणसी से दिल्ली आ रही थी । विमान में 100 यात्री सवार थे। हादसे में कुछ यात्रियों को चोट लगी हैं ।
पायलटोम को हाइड्रोलिक लैंडिंग गियर बॉक्स में धुआं दिखा था । जिसके बाद पायलटों ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई । एअर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक ये बड़ा हादसा नहीं था । ब्रेक्स की ओवरहीटि़ग से बांए विंग में बाहर की तरफ आग लगी थी ।