Breaking News

राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रो ने दिखाई अपनी प्रतिभा-बनाई शापर मशीन

ghaizbad polytechnic studentsगाजियाबाद (16 जून 2016)- गाजियाबाद के राजकीय पॉलीटैक्निक में इंजीनियर बनने के आए छात्रों ने डिग्री लेने से पहले ही अपने हुनर का इजहार कर दिया है। तीन साल का अपना कोर्स पूरा करते ही यहां के छात्रों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए एक अदभुद मशीन का निर्माण कर डाला है।
राजकीय पॉलीटैक्निक के छात्रों द्वारा बनाई गई यह मशीन एक क्विक रिटर्न मेकनिज्म पर कम करती है। अब तक जो शापर मशिन सिर्फ फोएवर्ड स्ट्रोक पर काम करता था रिवर्स पर नहीं। जबकि इस मशीन में दोनों खुबिया मौजूद है ।
यहां के छात्रों द्वारा बनाई गयी मशीन का दोनों स्ट्रोक में धातु के काटने में प्रयोग किया जा सकता है। साथ ही बहुत अधिक मात्रा में धातु को काटा भी जा सकता है। मशीन का डिजायन सत्यम कुमार सोनी जो कि मैकेनिकल इंजीनिरिंग के छात्र है ने बनाया है तथा राकेश गुप्ता, रत्नेश कुमार ,अजेय कुमार तथा पूजा शर्मा ने इसको बनाने में सहयोग दिया है। जबकि इन छात्रों के ब्रांच के प्रोजेक्ट इंचार्ज हैं इंजनियर
अखिलेश वरदत्त शर्मा और सैरभ कुमार सिंह। जिनके मार्गदर्शन में इन छात्रों ने अपना हुनर दिखाया है। छात्रों की प्रतिभा के बारे में प्रोजैक्ट इंचार्ज ने कहा कि ये छात्र आगे जाकर हमारे देश और कॉलेज का नाम रोशन करेंगे।
(गाजियाबाद से जुनैद अंसारी की रिपोर्ट)

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *