नई दिल्ली (1 दिसंबर2015)-अर्जेंटीना के मशहूर फिल्म निर्देशक पाबलो सीजर ने अपनी अगली फिल्म परियोजना का नाम ‘थिकिंग ऑफ हिम’ ऑन रवीन्द्रनाथ टैगोर रखा है। इस परियोजना के तहत रवीन्द्रनाथ टैगोर की विक्टोरिया कैम्पो की मुलाकात पर आधारित फिल्म बनाई जाएगी। वे टैगोर की शांतिनिकेतन में पढ़ाने के तरीके से प्रेरित हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले फरवरी–मार्च में कभी भी शुरू हो सकती है।
अर्जेंटीना में सिनेमा के बारे में श्री सीजर ने बताया कि उनके देश में फिल्मों का वित्तपोषण एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और देश के लोगों को और अधिक पहुंच की जरूरत है।