नई दिल्ली (20सितंबर2015) आने वाले त्यौहारों को देखते दिल्ली सरकार ने यमुना में अपशिष्ट या पूजा सामग्रीडालकर उसे प्रदूषित करने वाले लोगो पर सख्ती से 5,000 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्णय किया है।
एनजीटी ( राष्ट्रीय हरित अधिकरण ) ने इस बारे में जनवरी में कई निर्देश जारी कर नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था। इसके निर्देशों में किसी को नदी में अपशिष्ट या धार्मिक चीजें फेंकते हुए पकड़े जाने पर 5,000 रुपये जुर्माना लगाने का निर्देश भी था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘एमसीडी, पुलिस और डीपीसीसी अफसरों को नदी में धार्मिक सामग्री डालने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने का अधिकार होगा। यमुना में नौ अस्थायी घाटों के पास बैरिकेड और जाल लगाने का भी निर्णय लिया गया है ।’