Breaking News

मुलायम सिंह द्वारा आईपीएस को धमकी देने के मामले में होगी एफआईआर!

mulayan vs amitabh
लखनऊ (11 जुलाई 2015)- पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी नेता मुलायम के नाम से आईपीएस अमिताभ ठाकुर को फोन पर धमकी देने के मामले में शिकायतकर्ता आईपीएस एफआईआर दर्ज कराने जा रहे हैं। इस मामले में अमिताभ ठाकुर ने फोन पर बताया कि वह लखनऊ के हज़रत थाने में एफआईआर कराने जा रहे हैं।
हम आपको बता दें कि यू ट्युब समेत कई सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर वायरल हो चुकी एक ऑडियो ने फिलहाल उत्तर प्रदेश के सियासी माहौल को गर्मा दिया है। इस टेप में नेता जी के नाम से आईपीएस अमिताभ ठाकुर को फोन पर बात करने के लिए कहा जाता है। जिसके बाद फोन मुलायम सिंह यादव के नाम से लाइन पर आए शख्स ने अमिताभ ठाकुर को किसी पुरानी घटना का जिक्र करते हुए उनको पिटने से बचाने का याद दिलाते हुए कहा कि तुम सुधर जाओ नहीं तो इससे भी बुरा होगा। अब जांच विषय यह है कि सभ्यता और नरमी के लिए पहचाने वाले मुलायम सिंह यादव के नाम से जो आडियो रिकार्डिंग सामने आई है उसकी हकीकत क्या है।
लेकिन इस मामले की गंभीरता इस लिए भी बढ़ जाती है कि सूबे में खनन मामले में अनियमित्तताओं को लेकर आवाज़ बुलंद करने वाली अमिताभ ठाकुर की पत्नि और खुद उनको लेकर सूबे में अक्सर चर्चाएं बनी रहती है। पिछले दिनों भी ये चर्चाएं थी कि करप्शन के आरोपों से घिरे गायत्री प्रसाद और कई दूसरे लोगों को बचाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसे में इस नये ऑडियो ने कई नये सवालों को खड़ा कर दिया है।
बहरहाल अमिताभ ठाकुर सूबे के मुखिया के पिता के नाम से किये गये धमकी के फोन के मामले पर पुलिस की शरण में जाने का मन बना चुके हैं। पुलिस इस मामले में उनकी कितनी मदद कर पाएगी या सूबे के मुखिया के पिता और पूर्व सीएम के नाम से किये गये फोन के मामले में किसको आरोपी बनाएगी, ये सवाल सबके मन में होगा।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *