Breaking News

मुन्ना भाई गैंग बेनक़ाब-गाजियाबाद पुलिस ने दो को दबोचा

modinagar policeगाजियाबाद (25 अक्तूबर 2015)- गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी तौर पर एमबीबएस कराने वाले गैं का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस मुख्यालय से जारी रिलीज के मुताबिक़ गाजियाबाद के थाना मोदीनगर पुलिस ने एस.आर.एम. यूनिर्वसिटी गेट के पास से फर्जी आई.डी. बनाकर एम.बी.बी.एस. मे एडमिशन कराने वाले 02 शातिर ठगों को गिरफ्तार करने मे कामयाबी पाई है। जिनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, डाटा, बच्चो के मोबाइल नं. सम्बन्धी कागजात, फर्जी बोटर आई.डी., और 12 हजार रूपये बरामद हुए है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में रजनीश तिवारी पुत्र बद्री प्रसाद तिवारी निवासी गोधरा थाना गोधरा जनपद छतरपुर मध्यप्रदेश और ब्रजेश कुमार तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी वीरेन्द्र कालोनी नौगांवा जनपद छतरपुर मध्यप्रदेश शामिल हैं।
पुलिस को इनके पास से 14 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालिज झासी के एडमिशन फार्म,डाटा , बच्चो के मोबाइल नम्बर सम्बन्धित कागजात, फर्जी वोटर आईडी नितिन शर्मा, फजी पैन कार्ड नितिन शर्मा, ओरिजनल आधार कार्ड रजनीश तिवारी, फर्जी वोटर आईडी अमित कुमार, ओरिजनल डीएल ब्रजेश तिवारी, 12 हजार रूपये नकद, बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने भोले-भाले छात्रो को गुमराह कर एडमिशन कराने के नाम पर करीब 02 करोड रूपये की ठगी करने का इकबाल किया है। यह गिरोह नोएडा के सैक्टर-3 मे बाला जी गाईडलाइन के नाम से तथा बडोदरा गुजरात मे स्वामी नारायण एजुकेशन गाईडलाइन के नाम से फर्जी काल सेन्टर चलाते थे तथा काल सेन्टर के माध्यम से एमबीबीएस की परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओ का डाटा बेस तैयार कर गुमराह कर जालसाजी करते थे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *