लखनऊ(9अक्टूबर 2015)-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मशहूर संगीतकार रवीन्द्र जैन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है । शनिवार को जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि रवीन्द्र जैन ने अपनी प्रतिभा से उत्तर प्रदेश का नाम रौशन कियाथा। संगीत जगत में जैन के योगदान के दृष्टिगत राज्य सरकारद्वारा उन्हें ‘यश भारती’ सम्मान से अलंकृत किया गया था । मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है।