Breaking News

मीडिया के दावों की सच्चाई और बेशर्मी की इंतिहा!

tamilnadu farmers protest
tamilnadu farmers protest

देश में इस समय बुद्धीजीवियों समझदारों और राजनीतिज्ञों की भरमार है। बल्कि अगर कहा जाए कि अधिकता है तो शायद ग़लत नहीं होगा। हर चौराहे पर तीन तलाक़ और शाकाहार और मांसाहार को लेकर बहस करने वाले तत्पर हैं। लेकिन राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री महोदय के घर और कार्यालय, संसद और देश को संभालने वाले सासंदों और लगभग हर बड़े और ख़ास अफसरों के घर और कार्यालयों से महज़ कुछ हज़ार गज़ की दूरी पर तमिलनाडू के किसानों ने अपनी आवाज़ तो सरकार तक पहुंचाने और अपना विरोध जताने के लिए अपना ही पेशाब पिया है और चेतावनी दी है कि कल किसान अपना मल खाकर सरकार का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। अफसोसनाक बात ये है कि ये किसान यानि अन्नदाता पिछले कई माह से प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि किसानों की बदहाली और सूखा राहत के नाम पर सरकारी मदद उन तक पहुंचाई जाए। अब इसे दिलचस्प कहें या अफसोस नाक बात…? इस ख़बर को देश की बड़ी न्यूज़ एजेंसी तक ने कवर तो किया है, लेकिन न तो किसी चैनल ने इस पर ख़बर ही दिखाई है न ही इस पर गलाफाड़ बहस ही कहीं देखने को मिल रही है। देश के सभी चैनल फिलहाल बधाई के पात्र हैं कि वो टीआरपी की चाहत में इतने शार्प हो गये है कि उनको इतना तो आता ही है कि इस तरह के मुद्दों को कैसे दबाया जाता है ये सब देश की जनता के सामने है। जनता को जो परोसा जाता है… वो है तीन तलाक़, जो कि फिलहाल एक राष्ट्रीय आपदा की तरह देखा जा रहा है। इसी तरह से जनता को शाकाहारी होना चाहिए या फिर मांसाहारी। भले ही मीट का एक्सपोर्ट करने में हम सबसे आगे हों लेकिन रोज़गार और क़ानून व्यवस्था से बढ़कर इन दिनों टीवी पर इस तरह की ख़बरे और बहस दिख रहीं है, जहां तो देश के अन्नदाता का दर्द दिखता है न युवाओं की बेरोज़गारी, न ही आम महिला की असुरक्षा लेकिन क्या यही सब कुछ दिखाने वाले चैनल “सबसे तेज़” या “ख़बर वही जो हम दिखाएं” जैसी टैगलाइन लगाकर अपनी पीठ थपथपाने का अधिकार रखते हैं? ANI ✔ @ANI_news Tamil Nadu farmers protesting at Delhi’s Jantar Mantar over drought relief funds and waiver of farmers’ loans, say “will drink urine today” pic.twitter.com/3Ega6ViNpS Follow ANI ✔ @ANI_news Tamil Nadu farmers drink urine protesting over drought relief funds and waiver of farmers’ loans at Delhi’s Jantar Mantar. pic.twitter.com/LmxqzZktHi 12:25 PM – 22 Apr 2017

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *