नई दिल्ली (18मई 2016)-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 24 से 27 मई, 2016 की अपनी चीन यात्रा के पहले सीसीटीवी को साक्षात्कार दिया ।
जिसमें उन्होने कहा कि भारत हमेशा से यह मानता है कि विश्व के प्रत्येक देश आतंकवाद को असहनीय मानें और आतंकवाद के विरुद्ध चौतरफा लड़ाई लड़ी जानी चाहिए। भारत और चीन विशाल देश हैं, बहु-संस्कृति और बहु-जातीय देश हैं। आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में अगर दोनों साथ आते हैं तो उन्हें विश्वास है कि इसका अपना प्रभाव पड़ेगा।