लखनऊ (19 सितंबर 2015)-लखनऊ में बुजुर्ग टाइपिस्ट के साथ पुलिसिया दुर्व्यवार की वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने इस मामले पर फौरन संज्ञान लेते हुए सचिवालय के उपप्रभारी को तुरन्त सस्पैंड कर उनके खिलाफ जांच शुरू करवा दी दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी ।इसकी जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस सम्बन्ध में शनिवार एक विडियो प्रसारित हो रही थी,जिसमें यह दिख रहा था कि उक्त उप निरीक्षक द्वारा टाइपिस्टों के साथ बदसलूकी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुएअधिकारियों को मामले की जांच करने और अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए । क्षेत्राधिकारी हजरतगंज द्वारा की गई जांच में उप निरीक्षक का दोष सिद्ध हो गया। इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने उक्त उप निरीक्षक को निलम्बित करने के निर्देश दिए।