किरतपुर(11अक्तूबर2015)-बीएसपी के वरिष्ठ नेता चेतन स्वरूप की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है । चेतन स्वरूप किरतपुर में बीएसपी के नेता धनीराम के पिता की तेहरवी में भाग लेने परिवार के साथ किरतपुर आ रहे थे । इस दुर्घटना में उनका पुत्र व अन्य घायल हो गए ।
खबर के मुताबिक बढ़ापुर निवासी चेतन स्वरूप बीएसपी के वरिष्ठ नेता धनी राम के पिता की तेहरवीं मे शामिल होने कार से किरतपुर आ रहे थे । गांव नैन सिंह के पास उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई । जबकि उनका 20 वर्षीय पुत्र और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया । ट्रक ड्राइवर फरार होने में कामयाब हो गया ।