नई दिल्ली (1अक्तूबर2015)-गौमांस घर में होने की अफवाह फैलाकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या मामले में गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट तलब की है । साथ ही मंत्रालय ने राज्य सरकार निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि आगे से इस तरह की घटनाए दाहराई ना जाएं । वहीं दूसरी ओर, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने इसके लिए अखिलेश सरकार को दोषी ठहराया है ।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने 50 वर्षीय अखलाक की हत्या की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी के अराजक व अपराधी तत्वों से ज्यादा प्रदेश की सपा सरकार दोषी है ।
उन्होने कहा कि दादरी मे हुई इस दर्दनाक घटना के लिए संघ और भाजपा के अराजक और आपराधिक प्रवर्ति के लोगो से कही ज्यादा प्रदेश की सपा सरकार दोषी है । पुलिस की निष्क्रयता के साथ-साथ प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति की इससे बड़ी मिसाल और क्या हो सकती है । उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर ही नहीं, बल्कि संपूर्ण प्रदेश में ऐसे सांप्रदायिक मुस्लिम विरोधी अराजक और अपराधी तत्व सक्रिय होकर माहौल को बिगड़ने में लगे हुए हैं ।