Breaking News

बारिश से महानगर हुआ पानी पानी

गऊशाला अंडर ब्रिज में भरा पानी, लाइनपार क्षेत्र कटा रहा शहर से
गऊशाला अंडर ब्रिज में भरा पानी, लाइनपार क्षेत्र कटा रहा शहर से

गौशाला अंडर ब्रिज में पानी भरने से लाइनपार क्षेत्र कटा रहा शहर से
गाजियाबाद(9 जुलाई 2015)- गुरुवार सुबह को हुई बारिश से पूरा महानगर पानी पानी हो गया। बारिश के कारण शहर में जगह जगह जलभराव की स्थिति बन गई जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ये स्थिति तब आई जब नगर निगम मानूसन से पूर्व नालों की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर चुका है। लोगों का आरोप है कि नगर निगम केवल क़ाग़ज़ो में ही नालों की सफाई की है। वहीं गौशाला अंडर ब्रिज में पानी भरने के कारण पांच लाख से ज्यादा की आबादी वाला लाइनपार क्षेत्र पुराने शहर से कटा रहा।IMG_20150709_082831
गुरुवार की सुबह महानगर में मूसलाधार बारिश हुई जिसके कारण मालीवाड़ा, नवयुग मार्केट, रमतेराम रोड, नेहरूनगर, कैला भट्टा इस्लामनगर, गौशाला अंडर ब्रिज समेत कई अन्य जगहों में भी जलभराव हो गया। जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई, और घरों में पानी घुसने से लोगों में ख़ासी परेशानी बढ़ गई। लोग जाम के कारण अपने दफतरों तक समय से नहीं पहुंच सके। स्कूली बच्चे भी जाम में फंसे रहे। गौशाला अंडर ब्रिज में तो काफी ज्यादा पानी भर गया जिस कारण वहां से वाहनों का आवागमन बंद हो गया तथा लोग सादिक की पुलिया की तरफ निकले लेकिन वहां पर जाम की स्थिति बन गई। यह जाम कई घंटे तक लगा रहा। कुल मिलाकर यह बारिश राहत के साथ साथ आफत भी ले आई। साथ ही नगर निगम के नालों की सफाई करने व लोगों को जलभराव से निजात दिलाने के दावे भी खोखले साबित हुए।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *