Breaking News

बांग्‍लादेश की यात्रा पर, एयर चीफ मार्शल अरुप राहा

rahaनई दिल्ली (21 फरवरी 2016)- वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा 21 से 25 फरवरी, 2016 तक बांग्‍लादेश की सरकारी यात्रा पर जा रहे हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्‍य दोनों देशों की सशस्‍त्र सेनाओं के दरम्‍यान मौजूदा रक्षा सहयोग को अगले स्‍तर तक ले जाना है। मौजूदा सहयोग के क्षेत्रों में सैनिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में आदान-प्रदान, यात्राओं का अदान-प्रदान और संयुक्‍त खेल गतिविधियां शामिल हैं।
बांग्‍लादेश में अपने प्रवास के दौरान वायु सेना प्रमुख का ढाका में बांग्‍लादेश सशस्‍त्र बलों के तीनों प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय विचार-विमर्श करने का कार्यक्रम है।  अरूप रहा बांग्‍लादेश के राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। उनकी यात्रा में द्विपक्षीय संबंधों में सुधार लाने रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने और दोनों देशों के दरम्‍यान सहयोग के अन्‍य क्षेत्रों की रूपरेखा तैयार करने पर विशेष रूप से ध्‍यान दिया जाएगा। राहा जेस्‍सोर, बशर, चटगांव के हवाई अड्डों, नेशनल डिफेंस कॉलेज, मिलिट्री इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टैक्‍नोलॉजी (एमआईएसटी) मीरपुर और बांग्‍लादेश सेना मुख्‍यालय का भी दौरा करेंगे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *