वाराणसी(17 सितंबर2015) उप्र शिक्षामित्रों की चेतावनी रंग लाई है। प्रधानमंत्री से मिलने का समय नहीं मिलने से मायूस प्रदेशभर के शिक्षामित्रों ने 18 सितंबर को वाराणसी में प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। इससे जिला प्रशासन की सांसें अटक गई थीं। प्रशासन की रिपोर्ट के बाद पीएमओ ने शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय दे दिया है। जिलाधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है।
दरअसल, हाईकोर्ट के फैसले के बाद प्रदेशभर के शिक्षामित्र आंदोलनरत हैं।
वाराणसी में उन्होंने दो दिन प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। वे पीएम के प्रस्तावित दौरे के समय उनसे मिलने के लिए समय आवंटित करने की मांग कर रहे थे। अब पीएमओ ने शिक्षामित्रों को समय दे दिया है। शिक्षामित्रों का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बात रख सकेगा।