नई दिल्ली (27सितंबर2015)-अमेरिका की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सिलिकॉन वैली पहुंचे । प्रधानमंत्री ने दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक से भेंट की । प्रधानमंत्री से भेंट करने के दौरान कुक ने बताया कि कंपनी के प्रमुख स्टीव जॉब्स प्रेरणा के लिए भारत यात्रा पर गए थे । उन्होने कहा भारत से हमारा अलग रिश्ता है ।
बाद में प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया के रात्रि भोज के तहत माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई समेत कई बड़ी टेक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से भेंट की ।