नई दिल्ली (8जनवरी 2016)-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जावड़ेकर शुक्रवार से पूर्वोत्तर का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। वे मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में वन अधिकारियों, किसानों और स्थानीय समुदायों के लोगों से मिलेंगे।
वह शनिवार को इम्फाल, मणिपुर से अपना दौरा शुरू करेंगे जहां वे वन अधिकारियों और किसानों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद वे कांगला फोर्ट का दौरा करेंगे।
शनिवार को जावड़ेकर मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में लोकटक झील और कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे । काबिले गौर है कि यह उद्यान विश्व का एकमात्र तैरने वाला उद्यान है और लोकटक झील का हिस्सा है।