Breaking News

नीरज योगी ने सिखाये योग के गुर व अल्फा मैडिटेशन

neeraj yogi
गाजियाबाद(10अक्टूबर2015)-अखिल भारतीय योग संस्थान द्वारा नेहरू नगर के जानकी वाटिका में ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया । जिसे संस्थान के संरक्षक राजकुमार त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें ऋषिकेश से आए आचार्य नीरज योगी ने साधकों को योग व अल्फा मैडिटेशन के गुर सिखाये । जिसे साधकों ने बडे मनोयोग से सुना व सीखा। उन्होंने सर्वप्रथम प्रणव ध्वनि ओ3म् एवं गायत्री मंत्र से सत्र को प्रारंभ किया। आचार्य ने साधकों को योग द्वारा रोगों का निदान की चर्चा करते हुये कहा कि भारत में कुछ वर्षो पहले तक लोग शारीरिक रोगी हुआ करते थे मगर आज शरीर से ज्यादा मानसिक रोगियों की संख्या लगातार बढ रही है। । योग से रोग निदान की चर्चा करते आसनों को कराते हुये शरीर व मन पर पडने वाले प्रभावों पर विशेष प्रकाश डाला ।
yog shivir
अखिल भारतीय योग संस्थान के अध्यक्ष योगी कृष्ण कुमार अरोडा ने स्वास्थय आहार के मूलभूत सिद्धांत पर कहा कि योगासन के साथ-साथ आहार चिकित्सा भी आवश्यक होता है ।
संगठन मंत्री अशोक शास्त्री ने बताया कि श्वास मानव की पहली आवश्यक्ता है, दीर्घ श्वास के माध्यम से हृदय, फेफडे, त्वचा, डिप्रेशन, शारीरिक व मानसिक निर्बलता जैसे रोगों का निदान संभव है। इस संबंध में रविवार 11 अक्टूबर को प्रातः सन्त कबीर पार्क कविनगर गाजियाबाद में ध्यान योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है । मंच का संचालन केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय योग संस्थान से सर्व देवेन्द्र हितकारी, अशोक शास्त्री, कृष्ण कुमार अरोडा, शिवदत्त, सुभाष गर्ग, वीना वोहरा, रीतू सिंघल, आशा रानी, प्रियंका आर्या, अनुज यादव, जयकिशन शर्मा, इन्द्र मोहन कपूर, सतीश गर्ग आदि मौजूद थे । मनमोहन वोहरा ने मेहमानो का हृदय से शिविर में भाग लेने पर आभार व्यक्त किया । शान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *