गाजियाबाद(13 सितंबर 2015) – हर साल कि तरह इस साल भी गाजियाबाद में स्थित एचएलएम कॉलेज की तरफ से रविवार की सुबह ‘एक दौड देश के नाम’ का आयोजन किया गया। जिसमें देश के लिए एक साथ सैंकड़ो युवाओं ने दौड़ लगाई। दौड में जितेंद्र कुमार प्रथम आए जबकि सचिन को दूसरे और राहुल तीसरे स्थान पर रहे।
इस दौड के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में खेल के साथ साथ सेहत के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण करूणेश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड सुबह सात बजे आरडीसी स्थित होटल क्लार्क इन एप्पल ट्री से शुरू हुई जो कलक्ट्रेट के सामने से होते हुए इंग्राहम तक पहुंची तथा वहां से इस्कॉन मंदिर होते हुए सेक्टर -10 चौक होते हुए पुनः होटल कंट्री इन एप्पल टी में संपन्न हुआ।
इस आयोजन में कॉलेज के चेयरमैन सुनील मिगलानी, निर्देशिक श्रीमति सुमन चौहान, मुख्य निर्देशक श्री महेश गर्ग तथा शिक्षकगण भी उपस्थित थे। साथ ही खिलाडियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर पीएन अरोडा, श्री सुनील चंद जोशी भी मौजूद थे।
इस प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रथम विजेता को 3100 रूपया, टी शर्ट, मेडल, सर्टिफिकेट, दूसरे विजेता को 2100 रुपया, टी शर्ट, मेडल, सर्टिफिकेट, तृतीय विजेता को 1100, टी शर्ट, मेडल, सर्टिफिकेट देकर नवाजा गया।वहीं पूर्व खिलाडी नीरज चौधरी, भूपेन्द्र त्यागी, डॉक्टर संजय भास्कर, और सुधीर चौधरी को को उनकी उपलब्धियों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।