लखनऊ (21सितंबर 2015)- द ग्रेट बी.पी. कैम्पेन ऑफ यू.पी. का शुभारंभ । उप्र के मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (के.जी.एम.यू.) एवं कार्डियोलाजिकल सोसाइटी आफ इण्डिया के ज्वाइंट प्रोग्राम के तहत सोमवार को शुरू किए जा रहे ‘द ग्रेट बी.पी कैम्पेन ऑफ यूपी के शुभारम्भ के मौके पर उन्होंने कहा लोग अपनी जीवन-शैली में सुधार लाकर इस घातक बीमारी से बच सकते हैं उन्होंने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को जनता से जुड़ा विभाग बताते हुए कहा कि राज्य सरकार जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए महकमे में लगातार सुधार का काम कर रही है, जिसके परिणाम भी दिखायी पड़ रहे हैं। केजीएमयू से एक ऐसा संस्थान विकसित करने के लिए कहा गया है जहां हमेशा हृदय रोग जैसी बीमारी के इलाज के लिए चिकित्सक मौके पर उपलब्ध रहे। उन्होंने भरोसा जताया कि के.जी.एम.यू. शीघ्र इस काम कोपूरा कर लेगा, जिससे लोगो को काफी राहत मिलेगी । चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन ने कहा कि राज्य सरकार राज्य की चिकित्सा सुविधा पूरे देश में नम्बर वन बनाने के लिए कृतसंकल्प है । के.जी.एम.यू. के कुलपति प्रा रविकांत ने कहा कि लकवा, किडनीफैल होना, हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज आदि जैसी तमाम रोगों के लिए उच्च रक्तचाप ही जिम्मेदार होता है। उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से कम उम्र में सर्वाधिकहृदय रोगी भारत में पाए जाते हैं। डा ऋषि सेठी ने मुख्यमंत्री का बी.पी. नापकर कार्यक्रम की शुरूआत की।इस मौके पर राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रमुख सचिवचिकित्सा शिक्षा अनूप चन्द पाण्डेय, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री अरविन्दकुमार तथा बड़ी संख्या में चिकित्सक आदि उपस्थित थे।