नई दिल्ली ( 22 सितम्बर 2015)- डेंगू के बढ़ते प्रकोप से लड़ने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन की अगुवाई में दिल्ली कांग्रेस ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए डेंगू के खिलाफ लड़ाई के लिए फोगिंग कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके लिए दिल्ली कांग्रेस ने 50 फोगिंग मशीन खरीदी है जो कि दिल्ली में चलने वाले 7 दिन के डेंगू के खिलाफ अभियान में इस्तेमाल होंगी और दिल्ली सेवादल के तकरीबन 100 कार्यकर्ता अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाऐंगे ।अजय माकन ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि फोगिंग कार्यक्रम को शुरु करने से पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डेंगू को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को धरने व प्रदर्शन, पत्र लिखकर, सचेत करने की कोशिश की मगर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार व भा.ज.पा. की सत्ता वाली तीनों नगर निगम डेंगू से निपटने के ऐहतियाती कदम उठाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी, सेवादल के मुख्य संगठक महेन्द्र जोशी, दिल्ली की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किरण वालिया, और दिल्ली सेवादल के मुख्य संगठक दिनेश्वर त्यागी, भी मौजूद थे ।