Breaking News

ट्रैफिक कंट्रोल की संजीवनी बन सकता है ऑप्रेशन रूल्स ऑन द रोड!

traffic police against the black film in car
गाजियाबाद(22जुलाई2015)- कहते हैं कि अगर कोई भी काम लगन और ईमानदारी से किया जाए तो उसकी कामयाबी का लोहा दुनियां को मानना ही पड़ता है। ऑप्रेशन स्माइल चलाने वाले एसएसपी धर्मेंद्र यादव ने भी शायद पहले ये नहीं सोचा होगा कि मासूमों की मदद के नाम से चलाया जाने वाला यह ऑप्रेशन इतना कामयाब हो सकता है। ठीक इसी तरह से ट्रैफिक की समस्या से जूझ रही जनता को राहत देने के लिए ऑप्रेशन रूल्स ऑफ द रोड का असर भी अब समाने आने लगा है। जिसके तहत बेक़ाबू यातायात और उसके लिए जिम्मेदार लोगों को कंट्रोल किया जा रहा है। इसी माह को शुरु किये गये ‘आप्रेशन रुल्स आन द रोड के तहत मंगलवार को महज़ एक ही दिन में ट्रैफिक से खिलवाड़ करने वाले कुल 2014 वाहनों के चालान किये गये और मौके पर इन लोगों से कुल 41900/- रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार आम जनता को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए इस अभियान के दौरान इतनी बड़ी कामयाबी से यक़ीनन पुलिस का मनोबल तो बढ़ेगा ही साथ ही ट्रैफिक नियमों को हल्का मानने वालों को भी सबक। लेकिन इतना तो तय है कि गाजियाबाद पुलिस को यह तो समझना ही होगा कि अभी राहें बहुत आसान नहीं हैं।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *