साहिबाबाद (02 जुलाई 2017)- गाजियाबाद की साहिबाबाद पुलिस ने अवनीत सिंह नाम के एक शख्स को सरकारी ज़मीन कब्ज़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ गाजियाबाद नगर निगम की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साहिबाबाद पुलिस ने देर रात दिल्ली के पंचशील पार्क से अवनीत को गिरफ्तार किया है।
साहिबाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अवनीत जेट एयरवेज़ का सिक्यूरिटी हेड है। अवनीत के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों मुंबई में उनकी तैनाती थी। दिल्ली के पंचशील पार्क से गिरफ्तार किये गये अवनीत सिंह पर आरोप है कि उन्होने सरकारी ज़मीन पर अवैध कर रखा था, और नगर निगम गाजियाबाद की शिकायत पर यग गिरफ्तार की गई है।