नई दिल्ली (6जनवरी 2016)-जम्मू तथा कश्मीर के 240 से अधिक युवाओं ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। ये युवा ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के हिस्से के रूप में दिल्ली की यात्रा पर हैं।
इस यात्रा का आयोजन गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार के सहयोग से किया है। युवाओं के दल में 15 से 24 वर्ष के युवा थे और इनमें से अधिकतर आतंक प्रभावित परिवारों, अनाथालयों और समाज के कमजोर वर्गों से थे। युवाओं ने 7 रेसकोर्स के पंचवटी लॉन में प्रधानमंत्री से आधे घंटे से अधिक समय तक बातचीत की।
युवाओं के प्रश्नों के उत्तर में प्रधानमंत्री ने भारत के विकास में अपने विजन की विस्तार से जानकारी दी, विशेषकर जम्मू तथा कश्मीर राज्य के बारे में। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन की आपार क्षमता है जो लोगों के लिए समृद्धि लाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पूरे राज्य में भौतिक और डिजिटल संपर्क सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।