Breaking News

जनगणना में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई: अपर जिलाधिकारी

?????????? गाजियाबाद (07 जनवरी 2016)- जनगणना को लेकर गाजियाबाद प्रशासन गंभीर हो गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व ज्ञानेन्द्र सिंह ने सभी चार्ज अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि जनगणना को आधार कार्ड से जोड़ने के कार्य में तेजी लायी जाये। उन्होंने कहा कि इसकी प्रत्येक दिन समीक्षा की जायें। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये जितना भी ई0वी0 का कार्य पूर्ण हो जायें उसको तत्काल जमा कराया जायें ताकि जिले की एक रिर्पोट शासन को भेजी जा सकें। अपर जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनगणना से जुडे सभी चार्ज अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने निर्देश दिये कि जो भी प्रगणक कार्य में ढिलायी वरत रहें हो उनके विरूद्ध चार्ज अधिकारी अपनी आख्या भेजे हिला हवाली वरतने वाले प्रगणकों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । ज्ञानेन्द्र सिंह ने निर्देश दिये कि चार्ज अधिकारी ई0वी0 के डाटा का रैन्डम सत्यापन भी करें तथा जहां गलती हो उसे ठीक कराकर ही ई0वी0 जमा की जाये। उन्होने बताया कि यदि कोई व्यक्ति आधार कार्ड होने के वावजूद भी आधार कार्ड की प्रति नही दे रहा तो उसके कोलम में अवश्य लिखें कि आधार कार्ड होने के बावजूद आधार कार्ड की कॉपी नही दी गयी है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को डाटाबेस तैयार करने के लिए 15 जनवरी तक का ही समय है इस लिए निर्धारित अवधि में इसको अवश्य पूरा किया जायें। अपर जिलाधिकारी ने आप जनता से भी अपील की है कि जब प्रगणक उनके घर पर पहॅुचे तो उन्हें आधार कार्ड सहित वह सभी जानकारियां उपलब्ध करा दें जो प्रगणक चहाते है क्योकि उनकी जानकारी के आधार पर ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार किया जायेगा। इस अवसर पर आज 31 दिसम्बर, से 07 जनवरी, तक के कार्यो की समीक्षा की गयी। बैठक में सभी चार्ज अधिकारियों सहित एम0पी0आर के जिला प्रभारी श्री संजय कुमार भी उपस्थित थे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *