नई दिल्ली(7 नवंबर2015)-चीन के उपराष्ट्रपति ली युवानचाओ ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। युवानचाओ भारत का दौरा करने वाले चीन के पहले उपराष्ट्रपति हैं, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत चीन के साथ अपने संबंधों को काफी महत्व देता है।
भारत चीन संबंधों में पिछले वर्षों के दौरान चहुंमुखी प्रगति देखने में आई है। दोनों देशों ने उच्च स्तरीय राजनीतिक आदान-प्रदानों को विस्तारित किया है। दो उभरती अर्थव्यवस्थाओं के रूप में दोनों देशों के बीच के संबंधों के क्षेत्रीय एवं वैश्विक महत्व हैं। भारत चीन व्यापार अब 70.59 बिलियन डॉलर पहुंच चुका है। भारत ‘मेक इन इंडिया’ में भागीदारी के लिए चीन की कंपनियों का स्वागत करता है।