Breaking News

गुजरात में भीषण बाढ़ के बाद एनडीआरएफ तैनात-हर संभव मदद की जाएगी :राजनाथ सिंह

flood in gujrat
गुजरात(29जुलाई2015)- गुजरात कई इलाक़ों में भीषण बाढ़ के मंज़र देखे जा रहे हैं। बाढ़ में मरने वालों की तादाद 25 तक बताई जा रही है। इसके अलावा अगले 72 घंटों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। जिसके मद्देनजर गुजरात और राजस्थाजन में राष्ट्री य आपदा मोचन बल यानि एनडीआरएफ की तैनाती की की गई है। मंगलवार को ही एनडीएमए के सदस्यब सचिव आर.के जैन के अध्यऔक्षता में हुई इस बैठक में भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक, एनडीआरएफ के महानिदेशक और दोनों राज्योंम के स्थाानिक आयुक्तों ने भाग लिया। दोनों राज्यों् में एनडीआरएफ की अतिरिक्त‍ टीमें भेजी गई हैं जबकि और बलों को तैयार रखा गया है। इसके अलावा गृह मंत्रालय देश के विभिन्न भागों में बाढ़ की स्थिति पर पैनी निगाह बनाए हुए है। केन्द्री य गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात की मुख्यथमंत्री आनंदी बेन पटेल से बातचीत कर राज्य‍ में बाढ़ की स्थिति का मूल्यांगकन करने को कहा है। एनडीआरएफ की सात टीमें राहत कार्यों में पहले ही लगाई जा चुकी हैं तथा पुणे से चार और टीमें भेजी गई हैं। भारतीय वायुसेना के दो और सीमा सुरक्षा बल का एक हेलीकॉप्टीर तैनात कर दिया गया है। केन्द्री य गृहमंत्री ने गुजरात की मुख्यामंत्री को केन्द्रा की ओर से पूर्ण सहायता का भरोसा दिलाया है। केन्द्र , गुजरात में बाढ़ की स्थिति और देश के अन्यर बाढ़ग्रस्त इलाकों पर नजर रखे हुए है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *