गुजरात(29जुलाई2015)- गुजरात कई इलाक़ों में भीषण बाढ़ के मंज़र देखे जा रहे हैं। बाढ़ में मरने वालों की तादाद 25 तक बताई जा रही है। इसके अलावा अगले 72 घंटों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। जिसके मद्देनजर गुजरात और राजस्थाजन में राष्ट्री य आपदा मोचन बल यानि एनडीआरएफ की तैनाती की की गई है। मंगलवार को ही एनडीएमए के सदस्यब सचिव आर.के जैन के अध्यऔक्षता में हुई इस बैठक में भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक, एनडीआरएफ के महानिदेशक और दोनों राज्योंम के स्थाानिक आयुक्तों ने भाग लिया। दोनों राज्यों् में एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें भेजी गई हैं जबकि और बलों को तैयार रखा गया है। इसके अलावा गृह मंत्रालय देश के विभिन्न भागों में बाढ़ की स्थिति पर पैनी निगाह बनाए हुए है। केन्द्री य गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात की मुख्यथमंत्री आनंदी बेन पटेल से बातचीत कर राज्य में बाढ़ की स्थिति का मूल्यांगकन करने को कहा है। एनडीआरएफ की सात टीमें राहत कार्यों में पहले ही लगाई जा चुकी हैं तथा पुणे से चार और टीमें भेजी गई हैं। भारतीय वायुसेना के दो और सीमा सुरक्षा बल का एक हेलीकॉप्टीर तैनात कर दिया गया है। केन्द्री य गृहमंत्री ने गुजरात की मुख्यामंत्री को केन्द्रा की ओर से पूर्ण सहायता का भरोसा दिलाया है। केन्द्र , गुजरात में बाढ़ की स्थिति और देश के अन्यर बाढ़ग्रस्त इलाकों पर नजर रखे हुए है।