गाजियाबाद(30अगस्त2015)- गाजियाबाद में डेंगु से 60 वर्षीय एक महिला की मौत का ख़बर है। क्रासिंग रिपब्लिक में अपने बेटे से साथ रह रही इस महिला को पांच दिन पहले यहां यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि डेंगु से जनपद में होने वाली ये पहली मौत है।
हांलाकि इस बारे में अभी तक प्रशासनिक तौर पर कोई बी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। उधर सीएमओ डॉ. अजेय अग्रवाल ने इस घटना का खंडन नहीं किया है। कुल मिलाकर इतना तो तय है कि प्रशासन की मुस्तैदी और नगर निगम के सफाई वाले दावों को डेंगु से होने वाली इस मौत की ख़बरों ने सवालों के दायरे में ला खड़ा किया है।