नई दिल्ली(24नवंबर2015)-केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को शंघाई कमांड कंट्रोल सेंटर का दौरा किया। वह इन दिनों चीन के आधिकारिक दौरे पर हैं। उन्हें चीन के अधिकारियों ने सेंटर के कामकाज के बारे में बताया जो जो कि शहर के बीचोबीच बना है और आपातकालीन प्रतिक्रिया सिस्टम के संचालन के साथ-साथ शहर की यातायात व्यवस्था की भी निगरानी करता है।
केन्द्रीय मंत्री को बताया गया कि पूरे शहर में 88,000 कैमरे लगाए गए हैं और चार हजार पुलिस वाहन जीपीएस से सुसज्जित हैं जो हमेशा सावधान रहते हैं और आपातकाल की स्थिति में तुरंत इसका प्रत्युत्तर देते हैं। राजनाथ सिंह ने चीन के अधिकारियों से कहा कि ‘सुरक्षित महानगर’ परियोजना के लिए भारत ने भी इस तरह के कमांड कंट्रोल सेंटर की परिकल्पना की है और भारत लौटकर वे गृह मंत्रालय के अधिकारियों को यहां के अच्छे कामों को अपनाने के निर्देश देंगे।