Breaking News

कावंड यात्रा को सीडीओ सुचारू रूप से संप्नन कराएंगें: विमल कुमार

??????????गाजियाबाद (14 जुलाई 2016)- कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन कोई खामी नहीं छोड़ना चाहता है। इसी की तैयरियों के सिलसिले में .जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा ने सीडीओ को बतौर नोडल ऑफिसर नामित करते हुए उनका कांवड़ यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी है। जिला प्रशासन की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़ विभिन्न स्थानो से कांवड लेकर जनपद गाजियाबाद से होकर गुज़रेने वाले शिवभक्तों का इंतज़ाम सीडीओ देखेंगे। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कृष्णा करूणेश मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद को सुपर नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़ जिलाधिकारी का कहना है कि सीडीओ कृष्णा करूणेश उपरोक्त पर्व के सम्बन्ध में शान्ति व्यवस्था हेतु तैनात किये गये समस्त मजिस्टेªटो से लगातार समन्वय बनाये रखेगें। kanwad yatra
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि किसी भी क्षेत्र में कोई घटना यदि घटित होती है तो उसका निराकरण तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर किया जाना सुनिश्चित करेगें। जिलाधिकारी ने कावड यात्रा को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न मजिस्टेªटों की डयूटी भी लगाई है। उन्होंने पूरे कावड क्षेत्र को 02 जोन व 09 सैक्टरों, में बांटकर मजिस्ट्रेट तैनात किये है। उन्होंने जोनों के लिए अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों को विधिव्यवस्था की जिम्मेदारी दी है। साथ ही कन्टोªल रूम की स्थापना कर उसमें भी अधिकारियों की डयूटी लगायी गयी है। कन्टोªल रूम का नं0 100 होगा कन्टोªल रूम मेरठ तिराहे पर 24.07.2016 से 01.08. 2016 तक लगातार 24 घन्टे कार्य करेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि डयूटी पर तैनात समस्त मजिस्ट्रेट गण, प्रशासनिक शिविर/कन्टोªल रूम पर तैनात कावंड यात्रा अवधि में बिना जिलाधिकारी की अनुमित के मुख्यालय नही छोडेगे। तथा वह अपने मो0 टेलिफोन 24 घन्टे ऑन रखेगें।
जिलाधिकारी ने दूधेश्वरनाथ मन्दिर परिसर में भी मजिस्टेªटों की तैनाती की है। तथा यहां पर मजिस्ट्रेटो की सिफट वाईज 24 जुलाई, की सायः 06.00 बजे से 01 अगस्त, 2016 की डयूटी लगाई है। जो लगातार 24 घन्टे डयूटी चलेगी।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *