Breaking News

कालेधन पर रोक की सरकारी कोशिश पर सवाल-नये नोटों समेत करोड़ों बरामद

black moneyदिल्ली (11 दिसंबर 2016)- कालेधन की रोकथाम को आठ वंबबर को पीएम मोदी और सरकार की कोशिशों पर लगातार सवाल उठने लगे। देशभर में करोड़ों रुपये के नये पुराने नोटों की बरामदगी जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस को भी बड़ी कामयाबी मिली है। black money1
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दक्षिण पूर्व दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट वन इलाके में एक लॉ फर्म के दफ्तर पर छापा मारा और 13.65 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। जिसमें 2.6 करोड़ रुपये नोटबंदी के फैसले के बाद जारी नये नोटों में हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टी एंड टी लॉ फर्म के दफ्तर पर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने छापा मारा था । अधिकारी के मुताबिक 10 करोड़ रुपये जब्त किये गये। इनमें से ढाई करोड़ रुपये नये नोटों में हैं और बाकी के पुराने नोट हैं। पुलिस के मुताबिक़ आयकर विभाग को सूचना दे दी गयी है। जब पुलिस की टीम ने प्रतिष्ठान के दफ्तर पर छापा मारा तो उसके कमरों में ताला लगा था और देखरेख करने वाला एक कर्मचारी मौजूद था। पुलिस फर्म के कर्ताधर्ता रोहित टंडन को तलाश रही है। पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में और भी छापे मारे जाएंगे।
(दिल्ली से आर.के शुक्ल की रिपोर्ट)

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *