लखनऊ (2 नवंबर 2015) उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के नतीजे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के लिए खुशखबरी है। पंचायत चुनाव में इस पार्टी ने उप्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने खाता खोला है। एमआईएम के सपोर्ट से पंचायत चुनाव लड़े प्रत्याशियों ने आजमगढ़ और मुजफ्फरनगर में जीते हासिल की ।
आपको बता दें कि उप्र में पंचायत चुनाव के नतीजे अखिलेश सरकार को मायूस करने वाले हैं। अखिलेश के कई मंत्रियों के रिश्तेदार चुनाव में पराजित हुए हैं। इसी तरह अमेठी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। जबकि बीजेपी भी बुरी तरह से पस्त है। बसपा के खेमें में खुशी का माहौल है ।