नई दिल्ली (14नवंबर2015)-पेरिस में हुए आतंकवादी हमले पर उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है ।
उन्होने कहा कि पेरिस में हुए आतंकवादी हमले से उन्हें बहुत दुख हुआ है। इस हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों और फ्रांस की जनता के प्रति वह हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं । इस तरह के बर्बर और निंदनीय कृत्यों का कोई औचित्य नहीं हो सकता है ।यह हमला न केवल पेरिस के लिए, बल्कि पूरी मानवता के खिलाफ है। हम इस संकट की घड़ी में फ्रांस की जनता और वहां की सरकार के साथ खड़े हैं।