नई दिल्ली(4 जनवरी 2016)-चार बड़े राज्यों- उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और ओडिशा ने आज ‘’उदय’’ उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना से जुड़ने पर सहमति जताई है। केंद्रीय बिजली, कोयला एवं नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि भारत के बिजली क्षेत्र के इतिहास में आज 4 जनवरी का एक बेहद महत्वपूर्ण दिन है, जब चार बड़े और महत्वपूर्ण राज्यों ने एक ही दिन ‘उदय’ योजना में शामिल होने पर सहमति जताई। गोयल ने कहा कि ‘उदय’ योजना की घोषणा के दो महीनों के भीतर ही 29 राज्यों/केंद्रशासित प्रदशों में से 15 उदय योजना में स्वेच्छा से जुड़ गए, जिन पर डिस्कॉम के कुल ऋण का 90 प्रतिशत है।