बिजनौर (01 जुलाई 2017)- लगता है उत्तर प्रदेश में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है। इंतिहा तो यह है कि जनता तो जनता अब खाकी पर अपराधियों का हमला होने लगा है। इसका ताजा उदाहरण है बिजनौर में एक दरोगा की गला काटकर की गई हत्या।
जानकारी के मुताबिक बिजौनर की बालावाली चौकी इंचार्ज की गला काटकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज शहरोज सिंह मंडावर थाने से बालावाली चौकी जा रहे थे। लेकिन बाद में चौकी प्रभारी का शव कांच की फैक्ट्री के पास मूंजी के खेत में मिला है। जहां उनकी पिस्टल गायब है जबकि बाइक मौके पर पड़ी मिली है। चौकी इंचार्ज की हत्या से पुलिस विभाग में काफी गम और नाराज़गी है। पुलिस मामले की जाच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।