नई दिल्ली (13 अगस्त 2017)- सैन्य शक्ति को लेकर देश वासियों की बड़ी बड़ी उम्मीदों को जबरदस्त झटका लगा है। रूसी राजधानी मॉस्को में अलाबीनो रेंज में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टैंक बैथलॉन 2017 से भारत बाहर हो गया है। दरअसल भारत इन खेलों में दो टी-90एस टैंक के साथ शामिल हुआ था। लेकिन अफसोस इन दोनों ही टैंकों में तकनीकी खराबी आने से भारतीय सेना इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।
वैसे तो रूस में निर्मित टी-90एस टैंकों को काफी मजबूत और सक्षम माना जाता है। लेकिन इन टैंकों में मशीनी खराबी आने से भारत को झटका लगा और वहीं रूस, चीन, बेलारूस और कजाखस्तान के युद्धक वाहन फाइनल में पहुंच गए हैं।
सूत्रों की मानें तो मेन और रिजर्व टी-90एस टैंकों को भारत से रूस में आयोजित हो रही इंटरनैशनल आर्मी गेम्स के टैंक बैथलॉन के लिए भेजा गया था। बताया जा रहा है कि पहले टैंक की फैन बेल्ट टूट गई। इसके बाद रिजर्व टैंक को रेस में भेजा गया लेकिन सिर्फ दो किलोमीटर की दौड़ के बाद ही इसका पूरा इंजन ऑइल लीक हो गया, और भारतीय टीम डिस्क्वॉलिफाइ हो गई।