नई दिल्ली, 4 अगस्त, 2015- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिऐशन के आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस समर्थित ए.ए.डी. और इंटेक के साझा उम्मीदवारों की घोषणा की। इस अवसर पर अजय माकन के साथ पूर्व डूटा के अध्यक्ष रहे व ए.ए.डी. के अध्यक्ष डा आदित्य नारायण मिश्रा, डा किरण वालिया व सभी उम्मीदवार मौजूद थे।
अजय माकन ने कहा कि ये उम्मीदवार केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय की स्वायतता के उपर किए जा रहे आक्रमण के विरोध में संघर्ष करेंगे व दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों पर थोपे जा रहे नियमों का विरोध करेंगे तथा आने वाले समय में यह उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यापकों के कोर इश्यूज़ को लेकर उनकी आवाज उठाऐंगे। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजय कुमार 2007-2009 डूटा सह-सचिव, 2009-2011 डूटा उपाध्यक्ष तथा 2011-2015 तक लगातार कार्यकारिणी सदस्य रहे हैं। उम्मीदवारों में संजय कुमार, अध्यक्ष पद डॉ. सी.एस. रावत, कार्यकारिणी सदस्य, डॉ. राजेश कुमार झा, कार्यकारिणी सदस्य, कु. सीमा दास, कार्यकारिणी सदस्य, सुनील कायस्त, कार्यकारिणी सदस्य, सतीश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य, डॉ. ए.एम. खान, कार्यकारिणी सदस्य। इस बारे में अजय माकन ने कहा कि उपरोक्त सभी उम्मीदवारों ने समय-समय पर दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यापकों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है और चुनने के बाद भी इस संघर्ष को जारी रखेंगे।