ghaziabad

गाजियाबाद ( 3 नवंबर 2025) गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य आगामी दो माह में शुरू हो जाएगा। करीब दो साल में यह निर्माण पूरा होने के बाद क्रिकेट मैच शुरू हो जाएंगे। इसके बारे में जानकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने यहां दी।
राकेश मिश्रा अपने निर्विरोध चुनाव के बाद गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजित सम्मान समरोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य कई कारणों के चलते रुका हुआ था लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रुचि लेने के बाद स्टेडियम के निर्माण कार्य में सभी व्यवधान दूर हो गए हैं और अब आने वाले दो माह के अंदर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि इसको लेकर जीडीए अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हो चुकी है और पूरी योजना पर विचार विमर्श भी हो चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार भी प्रकट किया।
इस अवसर पर गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के चैयरमेन उमेश चौपड़ा ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि हमारे जिला गाजियाबाद से पहली बार कोई उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में किसी महत्वपूर्ण पद पर चुना गया है वह भी निर्विरोध। राकेश मिश्रा जैसे ईमानदार छवि वाले व्यक्ति का इस तरह से चुना जाना पूरी उत्तर प्रदेश क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि यह बहुत ही कर्मठ , मन से हर कार्य को करने वाले व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते हैं। इनके ऊपर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने जो जिम्मेदारी सौंप है हमें पूरी उम्मीद है उसमें यह पूरी तरह से कामयाब होंगे एवं उत्तर प्रदेश की क्रिकेट को भारतीय पटल पर बहुत ऊंचाइयों पर ले जाएंगे
इस मौके पर कांग्रेस नेता पवन शर्मा, एसोसिएशन के सचिव मनोज मक्कड़, वरिष्ठ पत्रकार रवि अरोरा, सलामत मियां,आज़ाद खालिद,फरमान अली, शहनवाज,नतिन कौशिक,नितिन, गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद थे।