Breaking News

Mock drill for operation sindoor मॉक ड्रिल, छात्रों के लिए एक सैद्धांतिक नहीं बल्कि व्यावहारिक प्रशिक्षणः जिलाधिकारी

facing emergency situations गाजियाबाद (8 मई 2025)- पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के आप्रेशन सिंदूर से पाकिस्तान बार्डर सहित देश की सुरक्षा के मद्देनजर जनता को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में गाजियाबाद के जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने गाजियाबाद की सुरक्षा को गंभीरता से लिया है। आप्रेशन सिंदूर के बाद बदले घटना क्रम के तहत गाजियाबाद प्रशासन ने छात्रों और कर्मचारियों को आपातकालीन स्थितियों का सामना करने के लिए प्रशिक्षित करने का निश्चय किया है। इसी क्रम में नागरिक सुरक्षा विभाग और उत्तर प्रदेश प्रशासन ने संयुक्त रूप से गाजियाबाद के 10 स्कूलों में मॉक ड्रिल आयोजित किया।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने बताया कि इस ड्रिल में सुरक्षा प्रोटोकॉल में जरुरी प्रक्रियाओं को प्रदर्शित किया गया है। मॉकड्रिल का चंद्रपुरी मे एमबी गर्ल्स इंटर कॉलेज में सिविल डिफेंस और दूसरे विभागों ने प्रदर्शन किया। इस अभियान में आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा और बचाव के तरीकों से छात्राओं को अवगत कराया गया।इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीना प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों और छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य बच्चों को न केवल सैद्धांतिक बल्कि व्यावहारिक प्रशिक्षण देना था जिससे वे किसी भी आपात स्थिति में घबराएं नहीं और आवश्यक बचाव उपायों को अपनाकर अपना और दूसरों का भी बचाव कर सकें।

इस अभियान के तहत छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया कि हवाई हमले या भूकंप जैसी आपात स्थिति के दौरान सबसे पहले ‘हेड डाउन’ पोजिशन अपनानी चाहिए — यानी उल्टा लेटना, कान, नाक, और आंखों को उंगलियों से ढकना, जिससे बाहरी प्रभाव से सुरक्षा मिल सके। इस दौरान सेफ्टी प्रोटोकॉल्स को विस्तार से समझाया गया।

इस मौके पर सिविल डिफेंस के नियंत्रक ललित जायसवाल, अपर जिलाधिकारी गंभीर सिंह, अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन के अलावा गुलाम नबी  आदि मौजूद थे। #opretionsindoor

हवाई हमले और ब्लैकआउट के दौरान  कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां

  • मॉकड्रिल के दौरान नागरिकों को बताया गया कि हवाई हमले की स्थिति में किसी भी मेज के नीचे शरण लें,
  • शीशे वाली खिड़कियों, दरवाजों के पास न खड़े हों, साथ ही सभी गैसऔर बिजली उपकरणों को बंद कर दें।
  • अगर आप खुलेस्पथान पर हों, तो सिर को हाथों से कवर करलें। ब्लैकआउट केदौरान घर की बाहरी लाइटें बंद कर पर्दों से खिड़कियों को ढकें।
  • लिफ्ट नही बल्कि सीढ़ियों का प्रयोग करें।
  • इनवर्टर और जनरेटर को  बंद रखने की भी सलाह दी ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *