ghaziabad गाजियाबाद( 10 अगस्त 2025) थाना भोजपुर क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर रविवार की देर रात में एक तेज रफ्तार ट्रक में गश्त कर रही पुलिस की 112 नंबर गाड़ी को भीषण टक्कर मार दी । जिसमें तैनात एक कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि पुलिस की गाड़ी 112 के परखच्चे उड़ गए और कांस्टेबल की एक टांग कट कर अलग हो गई । मरने वाले सिपाही का नाम अनुज कुमार उनकी आयु लगभग 25 वर्ष थी। जो पुलिस के गाड़ी नंबर 112 पर तैनात था। रविवार की रात में गाड़ी गश्त कर रही थी। तभी राजस्थान नंबर के एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कांस्टेबल की एक टांग कट गई जबकि दूसरी टांग पूरी तरह को कुचल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही को अस्पताल ले गई जहां उसे मेरठ के सुभारती अस्पताल में भेज दिया गया लेकिन अधिक खून बहने के कारण सिपाही की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में मातम पसरा है और हादसे की सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गई है। डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि मृतक कॉन्स्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।