ghaziabad
गाजियाबाद 19 दिसंबर 2025) स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मॉंदड़ ने जीटी रोड पर एमएमजी अस्पताल का सरप्राइज विज़िट किया। इस दौरान उन्होंने न केवल व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बल्कि मरीजों के बीच पहुंचकर उनका हालचाल भी जाना।
जिलाधिकारी ने वार्डों में जाकर मरीजों से इलाज की , डॉक्टरों की विजिट और स्टाफ के व्यवहार पर सीधी प्रतिक्रिया ली। मरीजों ने मिल रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने तीमारदारों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और मरीजों को फल भेंट कर उनका मनोबल बढ़ाया।
स्वच्छता पर जोर अस्पताल परिसर और रैन बसेरे की सफाई में लापरवाही न बरतने के कड़े निर्देश दिए ताकि मरीजों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।