ghaziabad गाजियाबाद (30 सितंबर 2025) दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी इकाई, वैशाली महानगर ने एक भव्य महिला सम्मेलन का आयोजन किया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता साध्वी सत्यप्रिया गिरी ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि का महापर्व स्त्रीशक्ति के आत्मबोध का पर्व है। उन्होंने ज़ोर दिया कि भारतीय नारी ने इतिहास और वर्तमान में विद्वत्ता, वीरता, त्याग और बलिदान से विश्व को चमत्कृत किया है। साध्वी ने भारतीय मूल्य “यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता” का महत्व बताते हुए कहा कि नारी सम्मान के विपरीत आचरण की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए भारतीय जीवन मूल्यों और परिवार संस्था की पुनर्स्थापना आवश्यक है।
डॉ. पूनम लखोटिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने गणेश वंदना, भरतनाट्यम और सामाजिक संदेश देते नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं। चित्रकला के माध्यम से दुर्गा माता, नशा मुक्ति और लव जिहाद जैसे विषयों पर विचार प्रस्तुत किए ।
सम्मेलन का समापन मातृशक्ति की सामूहिक दुर्गा आरती के साथ हुआ, जहाँ मौजूद जनसमूह ने ऐसे धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने की अपील की। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री साहिल वालिया, विभाग संयोजिका हेमा शारदा, महानगर अध्यक्ष डॉ. बी.के. गुप्ता, सुनील चौहान, प्रखंड अध्यक्ष निशित पाठक, मंत्री अमित पराशर सहित सुपर्णा सिंह, आस्था, वैष्णवी पांडे, चंचल कुमारी, उषा ममगई, सुधा तोमर, जयश्री सिन्हा, साक्षी, ममता पाठक, रीना व किरण डागर व विहिप के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और मातृशक्ति की सदस्यगण उपस्थित थीं।