ghaziabad गाजियाबाद(14 अगस्त 2025) आम जनमानस में वित्तीय जागरुकता जागृत करने के लिए आरोह फाउंडेशन के सीएफ़एल सेंटर मुरादनगर और केनरा बैंक रावली कलां के सहयोग से ग्राम सुराना में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान (01 जुलाई से 30 सितंबर 2025) के तहत, एक महत्वपूर्ण वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में सैकड़ों प्रतिभागियों ने पहुंचकर वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी प्राप्त की।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार ने लोगों को केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें PMSBY (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना), PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना), APY (अटल पेंशन योजना), PMJDY (प्रधानमंत्री जनधन योजना), SSY और (सुकन्या समृद्धि योजना) शामिल थीं।
इसके अलावा, रिजर्व बैंक के एलडीओ ऋषभ सक्सेना ने साइबर फ्रॉड के बारे में लोगों को जागरूक किया और बताया कि कैसे वे अपने वित्तीय लेन-देन को सुरक्षित रख सकते हैं। केनरा बैंक के ए.जी.एम. जी.वाई.बी. गणेश ने भी लोगों को सोशल सिक्योरिटी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। गाज़ियाबाद के एलडीएम बुद्धराम ने सी एम युवा उद्यमी योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। नाबार्ड से डी.डी.एम.अलका मैडम ने पैक्स से जुड़े सभी किसान भाईयों को अपने खाते की केवाईसी करने का प्रोत्साहित किया और लोगों को वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुकेश कुमार (मंडल प्रबंधक गाज़ियाबाद), विनोद कुमार (रावली केनरा बैंक प्रबंधक), मिलक रावली ब्रांच के प्रबंधक, ओमपाल शर्मा, और आरोह फाउंडेशन के सदस्य मौजूद थे। ग्राम प्रधान जंगली फौजी ने भी सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया।