Breaking News

UPSIDA Initiatives मेरठ रोड साइट-3 में स्वच्छता और संरचना का कायाकल्प, यूपीएस आईडीए की पहल

ghaziabad गाजियाबाद(14अगस्त 2025) जनपद में स्वच्छता के प्रति गंभीरता दिखाते हुए यूपी.एस.आई.डी.ए. (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण)  मेरठ रोड साइट-3 में औद्योगिक स्वच्छता और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में अनेक कार्य करा रहा है।इस क्रम में 1.49 करोड़ रुपए की लागत से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) का कार्य कराया जा रहा है, जिसके तहत क्षेत्र में प्रतिदिन कूड़ा उठाव, निस्तारण तथा साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।साथ ही, 23. 94 लाख रुपए की लागत से नालियों की सफाई का कार्य 90प्रतिशत पूरा  कराया जा चुका है ताकि जल निकासी व्यवस्था और अधिक प्रभावी हो सके।इसके अलावा, औद्योगिक क्षेत्र की सड़क अवस्थापना को और बेहतर बनाने के लिए 1.18 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जा रहा है और 10 करोड़ की लागत से दूसरी क्षतिग्रस्त सड़को का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है lसाथ ही 1.26 करोड़ रुपए की लागत से वार्षिक रखरखाव (Annual Maintenance) कार्य प्रस्तावित किया है, जिससे संपूर्ण क्षेत्र की रख रखाव एवं दीर्घकालिक मरम्मत सुविधा सुनिश्चित की जा सके।ये सभी कार्य मयूर महेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीसीडा के नेतृत्व में कराए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्रों को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और निवेशकों के अनुकूल बनाना है।यूपीसीडा की यह पहल औद्योगिक इकाइयों, श्रमिकों एवं उद्यमियों को एक आधुनिक, सुरक्षित एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *