Action against illegal construction गाजियाबाद (14 मई 2025) जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत बुधवार को सेक्टर 12 में सामुदायिक केंद्र की भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
बुद्धवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-4 के नेतृत्व में यह कार्रवाई की प्रताप विहार के सैक्ट. 12 में प्राधिकरण की सामुदायिक केन्द्र की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा था। प्रवर्तन जोन-4 के समस्त स्टाफ व प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से चल रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया।
इसके साथ ही जोन-7 के नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते हुए राजेन्द्र नगर साहिबाबाद में पार्किंग के स्थान पर फ्लैट के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया । इस कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन जोन-7 के सहायक अभियंता , अवर अभियंतागण और प्रवर्तन जोन-7 का तमाम स्टाफ मौजूद रहा । प्रवर्तन स्टाफ को निर्देशित किया कि उक्त निर्माण पर लगातार निगरानी रखी जाये, जिससे भविष्य में निर्माण ना हो पाये ।