
बिजनौर(3अगस्त2015)- बिजली की समस्या से जूझ रहे उत्तर प्रदेश का किसान अब सड़क पर उतरने और अपने हक के लिए संघर्ष का मन बना चुका है। इसी कड़ी में बिजनौर के मंडावर में किसानों की नाराज़गी देखने को मिली है। यहां के विधुत उपकेन्द्र पर किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जेई और एसडीओ शोभित कुरील को बंधक बना कर अपने बीच धरने पर बैठाया।
  प्रशासन की लापरवाह से नाराज़ किसानों ने अपनी मांगे पूरी न होती देख नारजगी का इजहार किया, और हरिदृार बिजनौर मार्ग पर जाम लगाने की धोषणा कर डाली। जिसके बाद पुलिस में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद थानाध्यक्ष मंडावर ने मौके पर पहुंच कर भाकियू कायॅकत्ताओ को कांवड़ यात्रा का वास्ता देकर समझाया। किसानों के जाम न लगाने की बात मान लेने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। किसान के इस धरने में किसान नेता जयपाल की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया। जिसका किसान नेता धर्मेंद्र के संचालन मे भाकियू के धरने में राजेन्द्र उर्फ पप्पू, पंकज राठी, रामपाल गुड्डू, गुलशन समेत भीरी तादाद मे भाकियू कायॅकत्तॉ उपस्थित रहे धरना। 
 
 
                 
         
                         
                        