
नई दिल्ली (1अक्तूबर 2015)- सरकार से बैठक नाकाम होने के साथ ही ट्रक आप्रेटर्स की हड़ताल शुरू हो गई है ।हाइवे पर टोल टोल प्लाजा को समाप्त  करने के अलावा कई अन्य मांगों को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स की गुरुवार से शुरू हुई  पहले ही दिन इस देशव्यापी हड़ताल का कई प्रदेशों में व्यापक असर दिखाई दे रहा है।  इसी तरह अन्य हिस्सों से भी  खबरें मिल  रही हैं।
ट्रकों के पहिये थमते ही जरुरी  वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित होने लगी  है। ट्रक एसोसिएशन द्वारा  राष्ट्रीय स्तर पर टोल प्लाजा को खत्म किए जाने, सड़क परिवहन एवं सुरक्षा कानून 2015 में किए गए प्रावधानों के विरोध मेंगुरुवार से देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल बुलाई गई है। 
 
 
                 
         
                         
                        