ग़ाज़ियाबाद (19 मई 2022 )- दौड़ में नंबर वन आने वाले के साथ देने वालों के मुक़ाबले में पिछड़ने वालों के साथी कुछ कम ही होते हैं। और फिर अगर किसी के साथ क़ुदरत कोई कमी छोड़ दी हो यानि दिव्यांग तो उसका साथ देना बड़ी बात है। लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कोशिश है कि हर दिव्यांग को न सिर्फ सरकारी सहारा मिले बल्कि समय समय पर उसको यह भी एहसास कराया जाए कि वो अकेला नहीं है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के डॉयरेक्शन और सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक की सूझबूझ से यहां का प्रशासनिक अमला हर दिव्यांग को दी जाने वाली सरकारी योजना को जनपद के अखिरी पायदान के लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए कोशिश करते रहते हैं। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जनपद गाजियाबाद के ऐसे समस्त दिव्यांगजनों से कहा है कि अगर किसी वजह से किसी का दिव्यांगता प्रमाण पत्र/दिव्यांगता पहचान पत्र (यू.डी.आई.डी.कार्ड) नही बना है, ऐसे दिव्यांगजन अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र/दिव्यांगता पहचान पत्र बनवाये जाने के लिए अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्र से अथवा स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन www.swavlambancard.gov.in/UDIDCARD.gov.in पोर्टल पर अविलम्ब कराने का कष्ट करें, जिससे उन्हें उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा- दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना, दुकान संचालन योजना, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, परिवहन सुविधा आदि से लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने बताया कि योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, कमरा नं0 131 विकास भवन, कलक्ट्रेट कम्पाउड, राजनगर, गाजियाबाद में किसी भी कार्यदिवस के दिन संम्पर्क कर सकते है। अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद गौरव दयाल ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए ये जानकारी दी।
#oppositionnews #ghaziabadnews #cdoghaziabad #vikramadityamalik #vikramadityamalikias #dmghaziabad #rakesjkumarsinghias

 
 
                 
         
                         
                        